Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Sunday, May 31, 2020

वो मनाता भी नहीं ।

ग़ज़ल
वो मनाता भी नहीं ।
अब रुलाकर वो मनाता भी नहीं ।
वो सितमगर अब सताता भी नहीं ।

अब किसी को भी यहाँ पर डर नहीं,
सामने सर वो झुकाता भी नहीं ।

क्यों बनाते अब नए रिश्ते यहाँ,
कोई'अब रिश्ते निभाता भी नहीं ।

जो हमें देते खुशी वो तो कभी,
गीत खुशी के सुनाता भी नहीं ।

था कभी उसका यहाँ जो दबदबा,
वो वही जलवा दिखाता भी नहीं ।

तुम करो खुलकर यहां बातें सभी,
अब हमारे बीच तो पर्दा भी नहीं ।

दर्द अपने सब छुपा कर रखे,
अब हमें वो कुछ बताता भी नहीं ।
अवधेश
17032020

No comments:

Post a Comment