Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Saturday, May 30, 2020

इनायत हो रही है

ग़ज़ल
इनायत हो रही है ।

हुक़ूमत की ख़िलाफ़त हो रही है ।
बड़ी घटिया सियासत हो रही है  ।

मुहब्बत में नजर आया ख़ुदा है,
मुहब्बत से मुहब्बत हो रही है ।

सभी खुश हैं हमारे फैसलों से,
तुम्हें ही बस शिकायत हो रही है ।

वफ़ा का खून करने की ख़ता की,
तुम्हें अब क्यों ख़जालत हो रही है ।

इबादतगाह में जाना मना है,
घरों में ही इबादत हो रही है ।

कहानी सुन रखी थी जो पुरानी,
वही देखो हक़ीक़त हो रही है ।

जहाँ झुकते सभी आगे हमारे,
वहीं पर अब ज़लालत हो रही है

कभी जो झोंपड़ी थी इस जगह पर,
वही ऊंची इमारत हो रही है ।

क़दम रखते ही मंजिल मिल रही है,
ख़ुदा की अब इनायत हो रही है ।
अवधेश-26042020

No comments:

Post a Comment