विश्व पुस्तक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।
दोहे-
1
विश्व पुस्तक दिवस मना, खुश हैं रचनाकार,
पुस्तकों की महिमा का, खूब करो प्रचार ।
2
खूब पढ़ो तुम पुस्तकें, बढ़े तुम्हारा ज्ञान,
विषय हों मन पसंद के, कला कहो विज्ञान ।
3
सबसे अच्छी मित्र ये, सदा निभातीं साथ ।
यही तो गुरु ग्रन्थ हैं, टेको अपना माथ ।
4
इनको पढ़कर ही बने, मानव कई महान,
इनको लिखकर ही मिले, लेखक को सम्मान ।
5
हर भाषा की पुस्तकें, भाषा की पहचान,
विश्व की ये धरोहरें, इनका हो गुणगान ।
अवधेश-23042020
No comments:
Post a Comment