Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Saturday, May 30, 2020

गीत अपना प्यारा भारत


22 22 22 22 22 22
गीत
विषय अपना प्यारा भारत

अपना प्यारा भारत दुनिया में न्यारा है ।
इसके ही गुण गाता रहता जग सारा है ।
भाषा बोली रहना कपड़े पानी खाना,
थोड़ी दूरी पर बदले बहती धारा है ।

हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई मिलकर रहते ।
ये सब मिलजुलकर जय जय जय भारत कहते ।
आ जाती गर कोई मुश्किल अनचाही सी,
भारतवासी आगे आकर इससे लड़ते ।

अवधेश-02052020

No comments:

Post a Comment