22 22 22 22 22 22
गीत
विषय अपना प्यारा भारत
अपना प्यारा भारत दुनिया में न्यारा है ।
इसके ही गुण गाता रहता जग सारा है ।
भाषा बोली रहना कपड़े पानी खाना,
थोड़ी दूरी पर बदले बहती धारा है ।
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई मिलकर रहते ।
ये सब मिलजुलकर जय जय जय भारत कहते ।
आ जाती गर कोई मुश्किल अनचाही सी,
भारतवासी आगे आकर इससे लड़ते ।
अवधेश-02052020
No comments:
Post a Comment