Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Sunday, May 31, 2020

तुझे मैं चाँद ला दूँगा

तुझे मैं चाँद ला दूँगा ।

जरूरत हो बता देना तुझे मैं चाँद ला दूँगा ।
तेरी इक मुस्कुराहट पर बहारें मैं लुटा दूँगा ।

कभी कोई परेशानी तुझे छूने न पाएगी,
तेरे कदमों में दुनिया की सभी चीज़ें बिछा दूँगा ।

तुझे जब देखता हूँ मैं नहीं फ़िर होश रहता है,
मिले जो तू अकेली तो तुझे मैं दिल दिखा दूंगा ।

तेरी साँसों से महकेगी कभी बगिया मेरे तन की,
रहे जिसमें ख़ुशी से तू महल ऐसा बना दूँगा ।

मुझे पूरा भरोसा है ख़ुदा जोड़ी बनाता है,
दुआ होगी जहाँ पूरी वहीं मैं सर झुका दूँगा ।

बनेगी तू मेरी दुल्हन नज़ारा क्या गज़ब होगा ।
तेरी मैं मांग सिंदूरी सितारों से सजा दूँगा ।

करूँगा वो कभी भी जो किसी ने ना किया होगा,
मुहब्बत का नशा ऐसा तुझे भी मैं पिला दूँगा ।

अवधेश-05042020






No comments:

Post a Comment