Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Saturday, May 30, 2020

गीत

गीत
गीत हमने बनाया तुम्हारे लिए

दीप मैंने जलाया तुम्हारे लिए ।
द्वार को भी सजाया तुम्हारे लिए ।

दोस्ती दुश्मनी भूल जाना पड़ी,
दोस्त दुश्मन बनाया तुम्हारे लिए ।

तुम गए छोड़ हमको अकेला सनम,
बोझ दिल पे उठाया तुम्हारे लिए ।

दिल लगा कर मिला क्या हमें आज तक,
दर्द दिल का जगाया तुम्हारे लिए ।

तुम जिसे गा सको याद करके हमें,
गीत हमने बनाया तुम्हारे लिए ।

अवधेश-2052020
@Awadhesh Kumar Saxena

No comments:

Post a Comment