Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Sunday, May 31, 2020

आराम मत करना गीत

गीत
आराम मत करना 
मुझे गर चाहते हो तो मुझे बदनाम मत करना ।
हमारे बीच की बातें कभी तुम आम मत करना ।

जुदाई की कभी बातें जुबाँ पर तुम नहीं लाना ।
मुहब्बत है अगर सच्ची कभी तुम छोड़ मत जाना,

इसे अंजाम तक लाना इसे नाकाम मत करना ।

जरूरत है नहीं मुझको ज़रा भी चाँद तारों की,
न ख़्वाहिश है मुझे हीरे जड़े सोने के हारों की ।

मुझे खुश देखने कोई गलत तुम काम मत करना ।

हमेशा प्यार करना बस यही तुमसे गुज़ारिश है ।
ज़मीं जब गर्म होती है तो उसकी चाह बारिश है ।

हमेशा काम करना तुम कभी आराम मत करना ।

अवधेश-14042020

No comments:

Post a Comment