Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Saturday, May 30, 2020

प्यार का इज़हार है

ग़ज़ल
प्यार का इज़हार है ।

गिर नहीं सकता मकाँ मजबूत जब आधार है ।
बाप दादों से मिला रहवास का अधिकार है ।

गर बचाना है कहीं हर कौम को नुकसान से,
अब यहाँ पर इक बड़े बदलाव की दरकार है ।

दे दिया अधिकार सारा जब तुम्हारे हाथ में,
फ़िर अगर हालात बिगड़े तो तुम्हे धिक्कार है ।

जो नहीं माने हमारे देश के कानून को,
वो सज़ा पाए कड़ी जो देश का गद्दार है ।

बात समझाई उसे हमने बहुत ही प्यार से,
आदतें बदलीं नहीं उसकी बड़ा मक्कार है ।

दुश्मनों से जंग में लड़ना मेरा भी धर्म है,
मारने उनको कलम मेरी बनी हथियार है ।

बीच भव सागर हमारी नाव जब डगमग करे,
फ़िक्र क्या जब रामजी के हाथ में पतवार है ।

जब हुई रहमत ख़ुदा की हम तुम्हारे साथ हैं,
हो रही ऊपर हमारे प्यार की बौछार है ।

हाथ में जब हाथ हैं तो और फिर क्या चाहिए,
हो गया दोनों तरफ़ से प्यार का इज़हार है ।

अवधेश-08052020




No comments:

Post a Comment