Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Sunday, May 31, 2020

जन्मदिन हम मनाते हैं


मेरे कवि मित्र दिनेश जी के जन्म दिन पर 
मैंने एक गीत लिखा है 
उन्हें  शुभकामनाओं सहित सप्रेम समर्पित करता हूँ ।

जनमदिन हम मनाते हैं ।

चलो हम गीत गाते हैं, सभी ख़ुशियाँ मनाते हैं ।
दिनों के ईश का मिलके, जनमदिन हम मनाते हैं ।

करें कविता लिखें गज़लें,निज़ामत मंच की कर लें,
सभी को चाहने वाले, सभी से दिल लगाते हैं ।

करें जो तंज सिस्टम पर, रखें चौकस नजर सब पर,
हमारा इल्म बढ़ता है, अलख  ऐसा जगाते हैं ।

बुलंदी पर रहें हर दम, मिलें इनको न कोई गम,
लिखी जो आज दिल से वो,मधुर कविता सुनाते हैं ।

दुआ करते खुदा से हम, खुशी उनकी नहीं हो कम,
निरोगी हो जियें हर पल, हमें रस्ता दिखाते हैं ।
अवधेश
31032020

No comments:

Post a Comment