Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Saturday, May 30, 2020

वीर मरते नहीं

ग़ज़ल 

वीर मरते नहीं ।

चोट कितनी लगे आह भरते नहीं ।
देश पे जान दे वीर मरते नहीं ।

हक़ मिला गर नहीं छीन कर ले लिया,
हम ज़माने से फरियाद करते नहीं  ।

वो नहीं अब करें बात मीठी कभी, 
सुर्ख कोमल लबों से फूल झरते नहीं ।

आपदा तो हमें देती मौके नए, 
हम कभी भी चुनौती से डरते नहीं ।

माँस के बिना भूख से लड़ मरे, 
जंगली शेर हैं घास चरते नहीं ।

अवधेश

No comments:

Post a Comment