Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Sunday, May 31, 2020

हमें देख वो मुस्कुराने लगे हैं

ग़ज़ल 
हमें देख वो मुस्कुराने लगे हैं ।

लिखे गीत जो गुनगुनाने लगे हैं ।
हमें देख वो मुस्कुराने लगे हैं ।

चली आज कैसी हवा हर तरफ से,
परिंदे भी पेड़ों से जाने लगे हैं ।

पढ़ाया लिखाया बढाया जिन्हें भी,
हमें वो ककहरा सिखाने लगे हैं ।

नदी बह रही थी बड़े वेग से जो,
उसे बांधने में ज़माने लगे हैं ।

फसल ये खड़ी है तरसती हुई सी,
इसे अब्र भी अब सताने लगे हैं ।

मुसीबत बड़ी दर पे आयी हमारे,
घरों में घुसे बिलबिलाने लगे हैं ।

हुए गर परेशान उनको न ग़म है,
हमारी दुआ आज़माने लगे हैं।

अवधेश
27032020

No comments:

Post a Comment