Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Sunday, May 31, 2020

देश से मुहब्बत की

#ग़ज़ल 
#देश_से_मुहब्बत_की ।

माँ पिता ने सही नसीहत की,
इसलिए देश से मुहब्बत की ।

हक़ मिला ही नहीं हमें जायज़,
सीढ़ियां जब चढ़ीं अदालत की ।

आप ही तो यहाँ के मालिक थे,
आपने किस लिए बग़ावत की ।

आपकी हर सलाह मानी फिर,
क्या हुआ आपने खिलाफत की ।

आ गए तुम किसी की बातों में,
और अपनों से ही अदावत की ।

हार कर सीख मिल गयी लेकिन,
चाल समझी नहीं सियासत की ।

ये पड़ोसी बुरी नियत वाले,
ये समझ आइ तो नदामत की ।
अवधेश 
27032020

No comments:

Post a Comment