Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Sunday, May 31, 2020

कुछ अशआर

कुछ अशआर -
हाथों को कुछ काम दिलाना,
मुश्किल है आसान नहीं है ।
आवादी से ही रौनक है,
ये बस्ती वीरान नहीं है ।
जनता को कैसे समझाएं
उनको ये भी ज्ञान नहीं है । 
जनता का क्या हाल यहां है,
सरकारों को ध्यान नहीं है ।
अवधेश
20032020

No comments:

Post a Comment