Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Sunday, May 31, 2020

प्यार के सिलसिले हो गए

ग़ज़ल
प्यार के सिलसिले हो गए ।

पेड़ सूखे हरे हो गए ।
प्यार के सिलसिले हो गए ।

हम चले थे अकेले कभी,
साथ अब काफिले हो गए ।

कल तलक साथ थे आज वो,
आमने सामने हो गए ।

सूख कर रो रही थी नदी,
अब वहाँ जलजले हो गए ।

थे कभी पास में और अब,
बीच में फासले हो गए ।

आग थी जो लगी बुझ गयी,
आब के बुलबुले हो गए ।

रूप उनका निखरता रहा,
हम मगर साँवले हो गए । 
अवधेश 
19032020

No comments:

Post a Comment