ग़ज़ल
गीत हमने खुशी के गाए हैं ।
गीत हमने खुशी के गाए हैं ।
प्यार के फूल ही खिलाए हैं ।
अब दबा कर रखी नहीं जाती,
बात दिल की जुबां पर लाए हैं ।
आज कुछ खास बात है देखो,
वो हमें देख मुस्कुराए हैं ।
प्यार ही प्यार बांटते हैं हम,
इस लिए ही जहाँ में आए हैं ।
देखना तो जरा नजर भर कर,
दिल ज़िगर भी निकाल लाए हैं ।
ऐ शहीदो सलाम भारत का,
याद में हम शमां जलाए हैं ।
जीत की ये खुशी मिली देखो,
चेहरे आज खिलखिलाए हैं ।
रौब झाड़ा कभी बड़ा हम पर,
अब वही रोए गिड़गिड़ाए हैं ।
इस जमाने से क्या हमें हासिल,
हम जमाने के ही सताए हैं ।
ये नशा है शराब का या फिर,
जाम आंखों से जो पिलाए हैं ।
अब न जाना किसी गलत पथ पर,
पाठ हमने यही पढ़ाए हैं ।
अवधेश
23032020
No comments:
Post a Comment