Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Saturday, May 30, 2020

बंद मैखाना हुआ

ग़ज़ल
बंद मैखाना हुआ ।

जब यहाँ पर बंद मैखाना हुआ ।
देख खाली जाम पैमाना हुआ ।

फिर बताना क्या कहा तुमने अभी,
लग रहा है नाम पहचाना हुआ ।

आशिक़ों में नाम शामिल हो गया,
उनको देखा और दीवाना हुआ ।

फड़फड़ाने लौ लगी रोती हुयी,
जब फ़ना शम्मा पे परवाना हुआ ।

एक तो मौसम सुहाना और तू,
मन मचल कर और मस्ताना हुआ ।

याद करते हम उन्हें हरदम रहें,
सिलसिला इख्लास रोजाना हुआ ।

कल तलक जिनसे अदावत खूब थी,
अब हमारा उन से याराना हुआ ।

अवधेश-29042020

No comments:

Post a Comment