Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Saturday, May 30, 2020

पुलिस सबसे महान है उल्लाला छंद

उल्लाला छंद में गीतिका
पुलिस सबसे महान है ।
कोरोना की जंग के, शहीदों को सलाम है ।
ख़ाकी वर्दी पहन के, सेवा जिनका काम है ।
बीबी बच्चे छोड़ के, ड्यूटी सुबहो शाम है ।
भोजन पानी त्याग के, आराम तो हराम है ।

मीडिया या पब्लिक हो, सबको इनसे आस है ।
नेता या फिर बॉस हो, इनके भी ये पास है ।
खुद को भले जोखिम हो, दूसरे को प्रयास है ।
सुना कि इनसे  दूर हो, कोइ न इनका खास है ।

नमन पुलिस आरक्षक को, पुलिस हमारी आन है ।
नमन पुलिस निरीक्षक को,पुलिस हमारी वान है ।
नमन पुलिस अधीक्षक को, पुलिस हमारी शान है ।
हम करें नमन पुलिस को, पुलिस सबसे महान है ।

अवधेश-21042020


No comments:

Post a Comment