Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Saturday, May 30, 2020

फूल तो खिला नहीं

ग़ज़ल
फूल तो खिला नहीं ।

मुझे जो खींच ले महक वो फूल तो खिला नहीं ।
कठिन जिसे हो जीतना कहीं बना किला नहीं ।

पसंद जो नहीं वही मुझे मिला जहान में,
जिसे मैं चाहता रहा कभी मुझे मिला नहीं ।

हजार दुश्मनों ने दम लगा लिया बहुत मगर,
पहाड़ सा खड़ा रहा कभी ज़रा हिला नहीं ।

गिलास भर शराब पी नशा बहुत चढ़ा इसे, 
हुआ खराब हाल है तू और अब पिला नहीं ।

मैंने किया है प्यार तो न और कुछ भी चाहिए,
मिलो अगर कभी नहीं मुझे कोई गिला नहीं ।

अवधेश-24052020

No comments:

Post a Comment