Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Sunday, May 31, 2020

हर जंग जीतते हैं

ग़ज़ल- हर जंग जीतते हैं ।

इस ज़िंदगी में बुज़दिल इंसान हारते हैं ।
हिम्मत करें यहाँ जो हर जंग जीतते हैं ।

मजदूर काम करके बिंदास सो रहे हैं,
ऊँचे मकान वाले रातों में जागते हैं ।

रस्ते यहीं खड़े हैं मंज़िल बदल रहीं हैं ।
थक हार के मुसाफ़िर आराम चाहते हैं ।

खांसी ज़ुकाम भी अब हमको डरा रहे हैं ।
बस दूर से हमारा सब हाल पूछते हैं ।

मेला लगा हुआ था साथी बिछड़ गए थे, 
बरसों हुए उन्हें हम नाकाम ढूंढते हैं ।

इस देश में करोड़ों बेरोज़गार रहते,
उन के गुजारे लायक़ हम काम मांगते हैं ।

जब से तुम्हें मिले हैं हम होश खो चुके हैं,
कर कर के इश्क तुमसे दीवाने हो गए हैं ।

यादें हमें पुरानी बेहद ही आ रहीं हैं,
आँखे खुलीं हुयीं हैं आँसू रुला रहे हैं ।

अब देश के लिए ही मरना हमें पड़ेगा,
जो फ़र्ज़ हैं हमारे हमको  बुला रहे हैं ।
अवधेश -03042020

No comments:

Post a Comment