#माहिया
अब शहर हरा होगा
नारंगी था जो
वायरस डरा होगा
ताला बंद न माने
पब्लिक भारत की
राम नतीजा जाने
गरीब का क्या होगा
मजदूर क्या करे
पता नहीं क्या होगा
प्रधान मंत्री कहते
समझा समझा कर
लोग घर में न रहते
क्या है ये कोरोना
हम से हारेगा
इसको होगा रोना
अवधेश 24042020
No comments:
Post a Comment