Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Sunday, May 31, 2020

प्यार का तोहफ़ा

ग़ज़ल
प्यार का तोहफा हो गया ।

ग़म हमारा दफ़ा हो गया ।
प्यार का तोहफ़ा हो गया ।

आपका हुस्न भर देख कर,
दिल मेरा आपका हो गया ।

सच ज़रा ही कहा जब उसे,
मुझ से वो फिर ख़फ़ा हो गया ।

ख्वाब ज्यादा हसीं हो गए,
इश्क़ में ये नफ़ा हो गया ।

बात उलफ़त की जिसने की थी,
वो सनम बेवफा हो गया ।

रूह को हम समझ जो गए,
खूब ये फ़लसफ़ा हो गया ।

वायरस ने गज़ब कर दिया,
देश कितना सफ़ा हो गया ।

अवधेश-16042020







No comments:

Post a Comment