Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Sunday, May 31, 2020

ख़िलाफ़त रहे

ख़िलाफ़त रहे 

किसी से नहीं अब अदावत रहे ।
नहीं अब किसी से हिक़ारत रहे ।

हुक़ूमत करो तो करो इस तरह,
गरीबी मिटाने सियासत रहे ।

दुआ मांगते हैं ख़ुदा से यही
ये जोड़ी हमेशा सलामत रहे ।

मिलेगा वही जो हमें चाहिए, 
ख़ुदा की जो होती इबादत रहे ।

किसी और की क्या जरूरत हमें,
हमें आपसे बस मुहब्बत रहे ।

नहीं ज़ुल्म हो अब किसी शख्स पर,
नहीं बागियों की बगावत रहे ।

बड़ी मुश्किलों से ये दौलत मिली,
इसे खर्चने में किफ़ायत रहे ।

बहुत सह चुके अब हटाओ इसे,
नहीं और इसकी हिमाक़त रहे ।

गरीबों से धोखा करे जो यहाँ,
उसी की हमेशा ख़िलाफ़त रहे ।

अवधेश 

No comments:

Post a Comment