Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Saturday, May 30, 2020

मिलेगी खुशी कभी


ग़ज़ल
मिलेगी ख़ुशी कभी ।

पथराई आँख में भी दिखेगी नमी कभी ।
जब तुम सुनोगे बात हमारी कही कभी ।

दिल पर पड़े निशान हमारे मिटे नहीं,
आती तो होगी याद उसे भी कभी कभी ।

नापाक हरकतों से पड़ोसी कहाँ रुके,
हम आँख फोड़ देंगे इधर जो उठी कभी ।

बिखरा जो आसपास तुम्हारे हसीन है,
क्या वो शबाब देख ग़ज़ल भी लिखी कभी ।

नफ़रत भरी हवा से भड़कती रही यहाँ,
कितनी बुझाई आग बता क्या बुझी कभी ।

ये हाल देख देश के क्या कुछ हुआ नहीं,
क्या आग इंकलाब की दिल में जली कभी ।

ग़म और मुश्किलों में सदा ज़िन्दगी कटी,
उम्मीद बरकरार मिलेगी ख़ुशी कभी ।

अवधेश-21042020

No comments:

Post a Comment