Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Saturday, May 30, 2020

दिल बेक़रार शामिल है

ग़ज़ल
दिल बेक़रार शामिल है ।

प्यार में अब करार शामिल है ।
इसमें दिल बेकरार शामिल है ।

मानते क्यों बुरी भली बातें,
तल्ख़ बातों में प्यार शामिल है ।

लॉक डाउन गरीब को मारे,
सोच में क्या विचार शामिल है ।

हर तरफ़ उठ रही सदाओं में,
बेबसों की पुकार शामिल है ।

योजना क़ायदा बनाने को,
कौन सा जानकार शामिल है ।

देश का धन चुरा रहे उनमें,
बैंक का कर्ज़दार शामिल है ।

बाँट रोटी मिले खुशी उसमें,
भूख की लूटमार शामिल है ।

दिल से जो मैं लुटा रहा उसमें,
अत्फ़ भी बेशुमार शामिल है ।

अब कहीं काम मिल नहीं पाता,
प्लान में रोजगार शामिल है ।
अवधेश-28042020 (*अत्फ़ =दया, प्रेम)

No comments:

Post a Comment