Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Wednesday, June 17, 2020

मील के पत्थर ।

ग़ज़ल
मील के पत्थर  ।

मील के पत्थर बने हम रास्ता दिखला रहे हैं ।
इक जगह पर ही खड़े हैं, मंज़िलें मिलवा रहे हैं ।

सामने से आ रहे जो उन सभी को दें सलामी,
देखते हम चाल सबकी खैर हम मनवा रहे हैं ।

आ गए थे पास इतने दूरियाँ सब मिट गयीं,
फ़िर अचानक क्या हुआ जो छोड़ के वो जा रहे हैं ।

तुम मिले ख़ुशियाँ मिलीं थीं जो बिछड़ कर तुम गए तो,
ये जहाँ वीरान लगता गीत ग़म के गा रहे हैं ।

हो सके तो लौट आना हम यहीँ पर ही मिलेंगे,
फ़िर तुम्हीं से ही मिलन के ख़्याल मन भरमा  रहे हैं ।

ज़िन्दगी कैसी पहेली जो समझ आती नहीं है,
जो ख़ुदा ने की इनायत हम इसे सुलझा रहे हैं ।

प्यार में धोखा मिला है चाँद भी देगा गवाही,
अब अदालत में ख़ुदा की हम मुक़दमा ला रहे हैं ।

अवधेश-16062020

No comments:

Post a Comment