मेरी मौलिक विधा प्रियामृत अवधेश में लिखी गयी कविता #ramrajya #रामराज्य #अवधेश #awadhesh #प्रियामृत_अवधेश #priyamrit_awadhesh
राम- राज्य
आज
राम से
हम प्रार्थना
यही हैं करते
वह करें पुनर्स्थापित
राम राज्य इस देश में
समरसता की नदी सरयू
बहती रहे निरन्तर भारत में
यहां पर सदा सभी रहें खुशहाल
यहां नागरिक नहीं रहें तंगहाल
भाई- भाई में प्रेम झलके
नारी का सम्मान यहाँ हो
अच्छी शिक्षा हो बच्चों की
स्वास्थ्य बेहतर सभी का
पर्यावरण साफ हो
भारत बन जाए
अवध जैसा
सम्हालो
राज
#अवधेश #awadhesh #प्रियामृत #priyamrit #प्रियामृत_अवधेश #priyamrit_awadhesh
25022020
No comments:
Post a Comment