Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Friday, June 5, 2020

पर्दा बस निगाहों का रहे ।

ग़ज़ल 

पर्दा बस निगाहों का रहे ।

हौसला ऊँची उड़ानों का रहे ।
आसमाँ तो बस परिंदों का रहे ।

जो ख़ुदा से माँग कर हमको मिला,
आपका ये साथ जन्मों का रहे ।

कामयाबी वो मिले जो चाहिए,
इल्म हमको गर किताबों का रहे ।

क्या बिगाड़े दूसरा कोई कभी,
ख़ौलता जो खून रिश्तों का रहे ।

मिल रहा है माल खाने को तुम्हे,
ख़्याल बुझती आग चूल्हों का रहे ।

फूल काँटें दूसरे सब फैंक दो,
बाग़ अपना बस गुलाबों का रहे ।

शर्म इज़्ज़त के लिए तुम ये करो,
आड़ पर्दा बस निगाहों का रहे ।

अवधेश-05062020


No comments:

Post a Comment