Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Monday, June 1, 2020

हसरत एक पलती है


ग़ज़ल 
हसरत एक पलती है

सितारों को यहां कैसी कभी सौगात मिलती है ।
खिजां में भी खुशी की जब कली भी खूब खिलती है ।

बिछा  देते जमीं पर रोशनी की साफ चादर वो,
सवेरा जो हुआ तो फिर कली भी होंठ सिलती है ।

भिगो जाते हमें बादल कभी अंदर यहां आकर,
कभी थी आग इस दिल में कहीं अब और जलती है ।

मिला भरपूर जो चाहा यहां हमको खुदा से सब,
तमन्ना थी न  वाकी आज हसरत एक पलती है ।

कई सूरज करें कोशिश नहीं उसको जला सकते,
जमीं पर आसमाँ पर भी खुदा की शान चलती है । 

निडर होकर रहो उस पर भरोसा छोड़ मत देना,
बिना मर्जी कभी उसकी यहां पत्ती न हिलती है ।

करो पूजा करो सेवा यहाँ माँ ही सहारा है,
सफलता के लिए माँ की दुआ भी खूब फलती है ।

#अवधेश #awadhesh

No comments:

Post a Comment