Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Monday, June 1, 2020

आपको क्या मुहब्बत नहीं


#ग़ज़ल #gazal

कहो आपको क्या मुहब्बत नहीं ?

कहो आपको क्या मुहब्बत नहीं ।
हमारे लिए जो इनायत नहीं ।

घरौंदे बनाए बड़े शौक से,
पिता ने बनाई इमारत नहीं ।

लड़ाई हुई मजहबी अब यहां,
इसे रोक दो ये सियासत नहीं ।

किया जो सही था, दिया भी बहुत,
हुआ सो हुआ अब नदामत नहीं ।

मिला जो उसे यूँ न छोड़ो कभी,
सुनो आपकी ये जहानत नहीं ।

कई बार बोले यहाँ झूठ पर,
सिरों को झुकाती नदामत नहीं ।

मरे देश पर तुम शहीदो नमन,
महात्मा के जैसी शहादत नहीं ।

करो खूब सेवा दुखी दीन की,
बड़ी कोइ इससे सआदत नहीं ।

भुला दो पुरानी सभी नफ़रतें,
हमें भी किसी से अदावत नहीं ।

#अवधेश #awadhesh
07032020

No comments:

Post a Comment