#ग़ज़ल
आप घर का कभी पता देते ।
आप घर का कभी पता देते ।
आपको आप से मिला देते ।
आपका नाम याद रखते सब,
ये गरीबी अगर मिटा देते ।
रोग ऐसा लगा मुझे दिल का,
आप आते मुझे दवा देते ।
मंजिलें हैं कहाँ मिलें कैसे,
"रास्ता तो मुझे बता देते ।"
हो गया था गुनाह जो तुमसे,
काश उसकी तुम्हे सजा देते ।
#अवधेश #awadhesh
04032020
No comments:
Post a Comment