Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Monday, June 29, 2020

ख़्वाब तू माँ बाप के साकार कर

ग़ज़ल
ख़्वाब तू माँ बाप के साकार कर 

 ख़्वाब तू माँ बाप के साकार कर ।
 प्यार उनसे है अगर इज़हार कर । 

क्या कहा तूने मुझे मैंने तुझे, 
अब नहीं इस बात पर तकरार कर । 

चाहता लिखना असर वाली ग़ज़ल, 
तेज अपनी तू कलम की धार कर । 

आग नफ़रत की अगर बुझती नहीं, 
प्यार की बूँदों भरी बौछार कर ।

है बुरी आदत नशे की मान ले, 
चल नहीं इस राह पे इंकार कर । 

देख चलती है हवा अब किस तरफ, 
रुख बदलने तू उसे तैयार कर । 

हुस्न देखा और पागल हो गया, 
इश्क़ तुझको भी हुआ इक़रार कर । 

 अवधेश सक्सेना-28062020

No comments:

Post a Comment