Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Monday, June 1, 2020

प्रियामृतावधेश

मेरी मौलिक विधा #प्रियामृतवधेश #priyamritawadhesh में मेरी कविता ।
9 लाइन 99 मात्राएं 3,5,7,9,11,13,15,17,19 और 9 लाइन 99 मात्राएं 19,17,15,13,11,9,7,5,3

कहो
ये सही
है या गलत
छींक आने पर
भद्रा या चौघड़िया 
या बिल्ली रास्ता काटे
तुमको होती है आशंका 
मुहूर्त देख करते सभी काम
बनते शिक्षित ज्ञानी पढते विज्ञान

समझो सच ज्ञान दूर करो अज्ञान
परमात्मा को जान लिया अगर
सृष्टि की रचना को जानकर
उसकी प्रकृति और नियम 
जब  समझ लिए तुमने 
अंध विश्वास दूर
भगाओ तुम
मत कहीं 
रुको
-#अवधेश #awadhesh 
26022020


No comments:

Post a Comment