#ग़ज़ल #gazal #शायरी #shayri
#परम्परा एक डाल देंगे ।
परंपरा एक डाल देंगे ।
इनाम हर एक साल देंगे ।
टपक न जाएं कहीं ये मोती,
सहेजने को रुमाल देंगे ।
करम नहीं हों खराब तो फिर,
कभी नहीं ये मलाल देंगे ।
गिरी कभी गेंद जो यहाँ पर,
तुरन्त ही हम उछाल देंगे ।
शहीद होकर दिखाते उनकी,
"युगों युगों तक मिसाल देंगे ।"
जवाब जिनके नहीं किसी पर,
जवान ऐसे सवाल देंगे ।
शहीद की याद में जलेगी,
समाधि पर जो मशाल देंगे ।
#अवधेश #awadhesh
06032020
No comments:
Post a Comment