मेरा नाम अवधेश कुमार सक्सेना
शिवपुरी मध्य प्रदेश में रहता हूँ ।
मेरी शिक्षा
DCE (Hons.), B. E.(Civil), M. A. ( Sociology), LL. B., PGD Rural Dev.
मैं जिला पंचायत शिवपुरी में जिला परियोजना अधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक, जिला संयोजक हरियाली, जिला संयोजक जलाभिषेक और ग्रामीण विकास का राज्य स्तरीय प्रशिक्षक रह चुका हूँ, वर्तमान में जल संसाधन विभाग में SDO के पद पर कार्यरत हूँ ।
अन्य
इंजीनियर्स एसोसिएशन का प्रांतीय मंत्री और जिलाध्यक्ष भी रह चुका हूँ ।
शिवपुरी विकास समिति, जय हिंद मिशन और संत रैदास कल्याण समिति का संरक्षक हूँ ।
श्रीमंत माधौ महाराज समिति का महासचिव हूँ ।
अभियंता विश्व, चित्रांश चेतना और चित्रांजलि पत्रिकाओं के प्रधान संपादक का दायित्व निभाया है ।
जलग्रहण मार्गदर्शिका, पानी रोकने के आसान तरीके, हरियाली के अंग और निरोगी रहने के उपाय नाम की पुस्तकें लिखीं हैं जो ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रशंसित होकर उपयोग में लायी गयीं हैं ।
मेरा ग़ज़ल संग्रह "अकेले सफ़र में " प्रकाशन में है और अगले माह अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि के माध्यम से उपलब्ध होगा ।
मेरी पत्नी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अंग्रेजी विषय की व्याख्याता हैं, बड़ा बेटा B.Tech (CSE), M. B. A. Public Service Management & E-Gov. वर्तमान में सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार में ( आय. आय. एस. ) सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत है ।
छोटा बेटा B.Tech (Hons.) M.S. IIIT हैदराबाद से करके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में अपना स्वयं का कार्य करता है ।
एक बेटी है जिसने M.A. हिंदी, PGDCA और B. Ed. किया है ।
गीत, ग़ज़ल, कविता, कहानी लिखना मेरा शौक है ।
राष्ट्रीय और स्थानीय पत्र पत्रिकाओं, समाचार पत्रों में भी मेरी रचनाएं और लेख प्रकाशित होते रहे हैं । 13 वर्ष की उम्र में ही चंपक, लोटपोट जैसी पत्रिकाओं में मेरी कविताएं छप चुकी हैं । वीर अर्जुन, आचरण, स्वदेश आदि समाचार पत्रों में मेरी रचनाएं और लेख प्रकाशित हुए हैं ।
आकाशवाणी शिवपुरी पर भी कई बार वार्ता, फोन इन आदि कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर मिला है ।
BCR Film एसोसिएशन दिल्ली द्वारा BCR सिने अवार्ड समारोह में गत वर्ष मुझे मल्टी टेलेंटेड पर्सनलिटी का अवार्ड मिल चुका है ।
ज्योतिष शास्त्र, आयर्वेद शास्त्र, योग, ध्यान, प्राणायाम और प्राकृतिक चिकित्सा पर शोधपरक कार्य किये हैं ।
NCC में सीनियर अंडर ऑफिसर रहा हूँ और इस दौरान रायफल शूटिंग में अचूक निशाने लगाकर अपने ट्रेनर से भी ज्यादा सटीक निशाने लगाकर निशानेबाजी में अब्बल रहा हूँ । 303 की पूरी गोलियां टारगेट की बुल आई में पहुंचा कर देखने वालों को हतप्रभ किया है ।
तैराकी में निपुणता प्राप्त है । कितने भी गहरे पानी की सतह पर बिना हाथ पैर चलाए पद्मासन या सुखासन में कई घण्टों तक या जब तक चाहूँ लेटे रह सकता हूँ ।
आपदा प्रबंधन पर ग्रामीण जन, वालिंटियर, पुलिस और होम गार्ड को ट्रेनिंग देता रहा हूँ ।
EVM मशीन का जिले का प्रथम मास्टर ट्रेनर रहा हूँ ।
महिला विकास, ग्राम संपर्क अभियान आदि के प्रशिक्षण भी दिए हैं ।
स्कूल, कॉलेज के NSS, NCC के छात्रों को मोटिवेशनल स्पीच दीं हैं ।
कोरोना पर मेरे डांस का वीडियो, अपने बालों की कटिंग अपने ही हाथ से करने वाला वीडियो, रुमाल और रबर बेंड से मास्क बनाकर पहनने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं ।
समाज सेवा, राष्ट्र प्रेम और पर्यावरण के क्षेत्र में सक्रिय संस्थाओं के माध्यम से और व्यक्तिगत रूप से भी समय-समय पर आगे बढ़कर कार्य करता हूँ ।
मेरे द्वारा बिना किसी शासकीय मदद के केवल जन भागीदारी से बनवाए गए कई तालाब और विभिन्न स्थानों पर लगवाए गए लाखों पेड़ पर्यावरण के प्रति मेरे लगाव के वारे में बताते हैं । लोगों को इनसे लाभान्वित होते देख मुझे अत्यंत प्रशन्नता और संतुष्टि होती है ।
आवश्यकता अनुसार रक्त दान का अवसर भी मुझे मिला है ।
गरीब कन्यायों के विवाह, आदिवासी क्षेत्रों में वस्त्र दान, मजदूरों की आवश्यकतानुसार मदद और गरीब बच्चों की शिक्षा में मदद के अवसर भी ईश्वर की कृपा से मिले हैं ।
माँ की अध्यक्षता में संस्थापित समिति द्वारा संचालित स्कूल में 1986 से अभी तक लगभग 10000 बच्चों को आधी फीस और 1500 गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षण की व्यवस्था ईश्वरीय कृपा से करायी है ।
मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह जी, तत्कालीन केंद्रीय मंत्री स्व. श्रीमन्त माधव राव सिंधिया जी, श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा जी और श्रीमंत यशोधरा राजे जी, मुख्य सचिव, संभागायुक्त, मुख्य अभियंता, कलेक्टर आदि के कई शासकीय कार्यक्रमों का मंच संचालन करने का अवसर मिला है ।
★★★★★★★★★★★★★★★★★★
💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝
No comments:
Post a Comment