Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Monday, June 1, 2020

प्रियामृतावधेश

#प्रियामृतावधेश #priyamritawadhes

जो
यदि तू
शोर करे
दान दिखावे 
का प्रचार करके
दुनिया में अपने को 
लाख अच्छा तू कहलाये
राजा हो  या धन वाला हो
है ये  बात  पते की,   इसे   मान
राम को अर्पण कर जो करे दान
धारण कर धैर्य रखना ध्यान
जीवन में जो मिला तुझे
काम में ले भूल जा
भीतर जरा झांक
प्यासा बन जप
राम नाम
है रब
वो
#अवधेश #awadhesh
02032020
(इसमें कृष्ण का वर्णन भी है, ढूंढो और बताओ )

No comments:

Post a Comment