Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Wednesday, June 17, 2020

आल्हा / वीर छंद

#आल्हाछंद #वीर_छंद #कविता #hindipoetry #अवधेश_की_कविता
आल्हा /वीर छंद
मात शारदा वीणा वाली, रखना हम पे अपना हाथ ।
बुद्धि वाणी ज्ञान की देवी, कंठ कलम के रहना साथ ।

अंदर आकर चीनी सेना, कब्जा रही बड़ा  भूभाग ।
झटका दिया देश ने ऐसा, साफ न होंगे उसके दाग़ ।

हुआ बुलंद स्वदेशी नारा, बिके नहीं अब चीनी माल ।
भूल करेगा वासठ जैसी, नहीं चलेगी उसकी चाल ।

वीरों का है ऊँचा माथा, खड़े हुए हैं सीना तान ।
रहे देश की रक्षित सीमा,रहे हमारी ऊंची शान  ।

रक्त बहाते गोली खाते, करें देश पे सब कुछ दान ।
अगर पुकारे भारत माता, दे दें इस पर अपनी जान ।

शेरों जैसी ताकत वाले, युद्ध भूमि में रहे दहाड़ ।
दुश्मन जो भी लड़ने आता, देते पल में उसे पछाड़ ।

एक इंच भी आगे आया, उसको देंगे सबक सिखाए ।
एक वीर मारेगा सौ सौ, देंगे उसको मार भगाए ।

अवधेश 16062020

No comments:

Post a Comment