Featured Post
परिचय
नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...
Thursday, June 25, 2020
डायरेक्टरी के लिए परिचय
सम्मानीय महोदय
डायरेक्टरी में प्रकाशन हेतु मैं अपना परिचय दे रहा हूँ । कृपया प्रकाशित करके मुझे अनुग्रहीत करें ।
नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना
पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना
जन्मतिथि -- 29 जून
शैक्षणिक योग्यता -
DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., PGD Rural Development
विधा-
1-छंद (मात्रिक एवं वर्णिक) 2-गीत, 3-मुक्तक, 4-छंद मुक्त, 5-हाइकु, 6-माहिया, 7-कहमुक़री, 8-क्षणिका, 9-टांका, 10-पिरामिड, 11-स्वसृजित मौलिक विधा "प्रियामृतावधेश"
12-ग़ज़ल, 13-नज़्म, 14-रुबाई, 15-क़तआ,
16-कहानी, 17-उपन्यास, 18-व्यंग्य, 19-लघु कथा, 20-संस्मरण, 21-निबंध, 22-तकनीकी आलेख, 23-रिपोर्ताज़, 24-एकांकी, 25-नाटक, 26-नृत्य नाटिका 27-यात्रा विवरण 28-शोध पत्र 29-समीक्षा 30- संवाद 31- प्राकृतिक स्वास्थ्य, योग, तकनीकी, ज्योतिष विषयों पर पुस्तक लेखन
साहित्यिक उपलब्धि-
10 साल की उम्र में चंपक, लोटपोट, वीर अर्जुन में बाल कविताएं प्रकाशित,
समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लेख, कविताएं, लघु कथा, कहानी प्रकाशित होती रही हैं ।
अभियंता विश्व, चित्रांजलि, चित्रांश चेतना पत्रिकाओं के प्रधान संपादक का दायित्व निभाया,
पानी रोकने के आसान तरीके, हरियाली के अंग, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, निरोगी रहने के उपाय, जलग्रहण मार्गदर्शिका पुस्तकें प्रकाशित हुयीं ।
ग़ज़ल संग्रह "अकेले सफ़र में" एवं गीत संग्रह "प्यार की यही कहानी", गीता की सीख प्रेरक संदेश एवं महायोगी उपन्यास प्रकाशनाधीन
BCR सिने अवार्ड दिल्ली में मल्टी टेलेंटेड पर्सनॉलिटी अवार्ड से सम्मानित
कलम बोलती है मंच से श्रेष्ठ रचनाकार का सम्मान, काव्य सरिता मंच द्वारा सम्मान, आई आई टी भुवनेश्वर अल्मा फिएस्टा और हिंदी पंक्तियां का अल्फाज़ सम्मान प्राप्त, हाइकु मंजुषा द्वारा बेस्ट हाइकुकार सम्मान, आगमन प्राइम का स्टार राइटर सम्मान, उत्कृष्ट रचनाकार का सम्मान और कोरोना वारियर का सम्मान प्राप्त, ऑनलाइन कवि सम्मेलन में सहभागिता के कई सराहना पत्र भी प्राप्त हुए हैं,
काव्यांकुर साहित्यिक मंच द्वारा काव्य रत्न सम्मान,
निवास का पता
65, इंदिरा नगर शिवपुरी मध्य प्रदेश 473551
मोबाइल नम्बर 9827329102
ईमेल awadheshsaxena29@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment