Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Wednesday, June 17, 2020

हम करें ये वंदना


हरिगीतिका छंद 

हम करें ये वंदना

हे शिव हमारी ओर देखो,कर रहे हम साधना ।
हो आपकी कृपा हमेशा, हम करें ये वंदना ।
हे हिम दुलारी के पति तुम, गणपति के हो पिता,
हम भक्त जन की आपसे है, मोह की कुछ कामना ।

रावण तुम्हारी भक्ति करके, पा गया वरदान था ।
वो राम को समझा नहीं था, छा गया अभिमान था ।
सीता हरण उसने किया तो, राम का दुश्मन बना,
वो राम के हाथों मरा था, जो महा बलवान था ।

आराध्य हैं जो आपके भी, राम उनका नाम है ।
आया तपस्या भंग करने, मिट गया वो काम है ।
अपमान जब देखा सती ने, यज्ञ में आहुति हुयीं,
उन माँ सती का स्थान है जो, शक्ति का वो धाम है ।

कैलाश पर्वत पर रहो या, हो हमारे पास में ।
हम तो रहेंगे हर हमेशा, आपकी ही आस में ।
हम वेलपत्री और जल से, कर रहे अभिषेक हैं ।
अब आपकी ही भक्ति करते, आपके आवास में ।

अवधेश-11062010

No comments:

Post a Comment