Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Friday, June 26, 2020

तन_पिंजड़ा प्रियामृतावधेश

मेरी मौलिक विधा #प्रियामृतावधेश में एक रचना कुल 18 पंक्तियां पंक्तियों में मात्राएं बढ़ते और घटते क्रम में 2,4,6,8,10,12,14,16,18 18,16,14,12,10,8,6,4,2 पहली और आखिरी 2 मात्राओं वाली पंक्तियां सम तुकांत, 18 मात्राओं वाली पंक्तियां सम तुकांत । #तन_पिंजड़ा जल जीवन अग्नि जले आकाश पले प्राण वायु बहती पृथ्वी से मिल चारों प्रकृति समरूप हो जाते सुंदर पिंजड़ा बनाते हैं तन पिंजड़ा आत्मा करती वास । खुश रहने का दे रही आभास । आज़ाद परिंदा जब होता पृथ्वी हाड़ वायु सांसें आकाश ही आस है अग्नि ऊर्जा बनी जल जीवन चक्र पंचभूत फिर से चल अवधेश सक्सेना-26062020 शिवपुरी मध्य प्रदेश

No comments:

Post a Comment