Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Saturday, June 6, 2020

कोविड19

130 करोड़ जांच किट और वैक्सीन के साथ लाखों की संख्या में  वेंटिलेटर, बेड और भारी मात्रा में  दवाईयां तब बिकेंगे जब इसका डर हर दिमाग में बैठ चुका होगा ।
डर पैदा करो, दिमाग में बैठाओ और डर के इस व्यापार से पैसा कमाओ । 
इसको समझने की जरूरत है ।
3 महीने में 2 लाख हो गए तो 100 करोड़ कितने दिन में हो सकते हैं साधारण गणित से पता कर सकते हो ।
खोज करो कि जांच किट क्या 100 प्रतिशत सही रिपोर्ट देतीं हैं ।
खोज करो कि स्वस्थ व्यक्ति की जांच क्यों और कब की जानी चाहिए । 
खोज करो कि टी बी, हार्ट अटैक, डायबटीज, केंसर, मलेरिया, फाइलेरिया, इन्फ्लूएंजा लाइक डिसीज एवं इसी तरह की कई अन्य बीमारियों में मृत्यु दर क्या है और कोविड-19 की मृत्यु दर क्या है ।
खोज करो कि लॉक डाउन करने वाले देशों में कुल जनसंख्या के कितने प्रतिशत डेथ हुयीं और लॉक डाउन न करने वाले देशों में कितने प्रतिशत डेथ हुयीं ।
खोज करो कि लॉक डाउन पीरियड में किन किन व्यक्ति की आमदनी में इजाफा हुआ ।
खोज करो कि विश्व भर के देशों में किन किन व्यक्ति की राजनीतिक पद प्रतिष्ठा और ताकत में वृद्धि हुई ।
खोज करो कि शासन प्रशासन कितना मजबूत हुआ ।
खोज करो कि लोकतांत्रिक मूल्य कमजोर हुए या मजबूत हुए ।
खोज करो कि आने वाले समय में किन कम्पनियों को बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है ।
खोज करो कि कम्पनियों पर किसका नियंत्रण है और कम्पनियों के नियंत्रण में कौन और क्या है ।
खोज करो कि पृथ्वी पर वायरस की संख्या कितनी हो सकती है ।
खोज करो कि वायरस से लड़ने का सही तरीका क्या हो सकता है ।
खोज करो कि मास्क कब, क्यों और किसे लगाना है और किसे, कब और क्यों नहीं लगाना है ।
खोज करो कि दी जाने वाली दवाइयों के साइड इफेक्ट्स क्या हैं ।
खोज करो कि अन्य बीमार लोगों में से कितने लोगों की  सही इलाज न मिलने से मृत्यु हो गयी ।
खोज करो कि कोविड-19 से मरने वालों में ऐसे कितने हैं जिन्हें अन्य कोई गम्भीर बीमारी नहीं थी ।
अगर ये जानकारियां मिल जाएं और इनका विश्लेषण हो जाए तो वास्तविक स्थिति पता लग सकती है ।
बचाव के सभी साधन इस्तेमाल करते हुए उक्त जानकारियां हासिल करें और भयमुक्त रहें ।
योग, प्राणायाम, आयुर्वेद और प्राकृतिक स्वास्थ्य के माध्यम से आप स्वस्थ रह सकते हैं अपनी प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत रखते हुए सभी बीमारियों का मुकाबला कर सकते हैं ।
जय हिंद

No comments:

Post a Comment