Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Monday, June 22, 2020

ग़ज़ल बस इक ख़ुदा से डरते हैं ।

ग़ज़ल 
बस इक ख़ुदा से डरते हैं । 

हम तो बस इक ख़ुदा से डरते हैं । 
अब नहीं हम जफ़ा से डरते हैं । 

चोट दिल पे लगी है अपनों से, 
दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं । 

काम हमसे बिगड़ नहीं जाए, 
सिर्फ़ अपनी ख़ता से डरते हैं । 

क़त्ल कर देते हुस्न वाले ही, 
क़ातिलाना अदा से डरते हैं । 

ज़ुर्म उनसे कभी नहीं होता, 
जो ख़ुदा की सज़ा से डरते हैं । 

डूब कर जो शराब को पीते, 
वो कहाँ मैकदा से डरते हैं । 

खींच कर जो हमें गिरा देती, 
रात की उस सदा से डरते हैं । 

आँधियों का मुक़ाबला करते, 
नफ़रतों की हवा से डरते हैं । 

सौंप कश्ती जिसे चले हम थे, 
अब उसी नाख़ुदा से डरते हैं ।

No comments:

Post a Comment