- कहमुक़री
1
धुँआ बिगाड़े इसकी सेहत ।
शुद्ध हवा की इसे जरूरत ।
भाता इसको हरित आवरण ।
क्या सखि साजन? न पर्यावरण ।
2
मांसाहार इसे है भाता ।
राजा भी ये है कहलाता ।
इसके आगे हर एक ढेर ।
क्या सखि साजन ? नहीं सखि शेर ।
3
करता हर दम रहे शरारत ।
उछलकूद है इसकी आदत ।
रहे नहीं ये घर के अंदर ।
क्या सखि साजन ? ना सखि बंदर ।
4
इसकी कितनी मस्त चाल है ।
मोटी इसकी बहुत खाल है ।
बन जाता ये सबका साथी ।
क्या सखि साजन ? ना सखि हाथी ।
5
काले काले बालों वाला ।
दिखने में लगता है काला ।
इसको सब कहते हैं कालू ।
क्या सखि साजन ? ना सखि भालू ।
अवधेश-060620
No comments:
Post a Comment