Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Friday, May 28, 2021

मुक्तक

 #मुक्तक #अवधेश_के_मुक्तक #अवधेश_की_कविता 


उसी ने दिल दुखाया है जिसे चाहा बहुत हमने,

मगर हम माफ कर देंगे अगर वो माँग ले माफ़ी ।

दुआ में याद कर कर के जिसे माँगा बहुत हमने,

अलग है दूर है अब पर मिला जितना वही काफ़ी ।


इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना- 21112020

शिवपुरी मध्य प्रदेश

No comments:

Post a Comment