Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Friday, May 28, 2021

ग़ज़ल #अवधेश_की_ग़ज़ल #दिलनशीं_शाम

 #ग़ज़ल #अवधेश_की_ग़ज़ल 

#दिलनशीं_शाम


दिलनशीं शाम जब उधर न हुई ।

तो इधर इश्क़ की सहर न हुई ।


थी मुहब्बत इसीलिए उन से,

दुश्मनी की बहुत मगर न हुई ।


बे असर ही रहे ख़बर ताज़ी,

बात पूरी सही अगर न हुई ।


दिल हमारा चुरा लिया उसने,

और हमको ज़रा ख़बर न हुई ।


काम करना पड़े बहुत ज़्यादा,

जब हमारी गुज़र बसर न हुई ।


जोर पूरा लगा दिया हमने,

सीख हमको मिली ज़फ़र न हुई ।


हम सँवरते रहे उन्हीं के लिए,

पर उन्ही की कभी नज़र न हुई ।


इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना- 12112020

शिवपुरी मध्य प्रदेश


No comments:

Post a Comment