#कत' आ #अवधेश_के_कता
1
शब ए बराअत आई मग़फ़िरत की हम दुआ करें।
चलो करें उजाले कब्र पर घर भी सफ़ा करें ।
चलो किसी ज़रूरतमंद को भी कुछ अता करें ।
निज़ात भी मिलेगी इस जहन्नुम से सदा करें ।
२
दुआ करें इबादत में खुदा की जब क़ज़ा करें ।
मिले हमें बरक्कत गर नमाज़ें हम अदा करें ।
हिसाब तो बदी का और नेकी का खुदा करें ।
खुदा करें फ़रिश्ते साथ में सबके चला करें ।
इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना- 29032021
शिवपुरी, मध्य प्रदेश
No comments:
Post a Comment