Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Friday, May 28, 2021

प्रियामृतावधेश

 #प्रियामृतावधेश 


कल

क्या हो

जीवन में

इस चिंता में

आज खराब किया

आनंद प्रभु  रूप है

निशुल्क ही तो गँवा दिया 

व्यर्थ भरी बातों में क्या है 

भविष्य की चिंताओं को छोड़ो ।

वर्तमान से नाता तुम जोड़ो ।

मन में परमानंद बसे हैं 

देखो अपना मन मंदिर

प्रेम सुधा रस अंदर 

सुख भरा भण्डार 

खुशियाँ अपार

जिया करो 

हर इक

पल


इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना- 09042021

शिवपुरी, मध्य प्रदेश

No comments:

Post a Comment