Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Friday, May 28, 2021

हाइकु

 #अवधेश_के_हाइकु

#हाइकु


1

छत पे खीर

पूनम का चंद्रमा

बरसे सुधा

2

आवारा सांड

बाजार के बीच में

होती लड़ाई

3

घास पे ओस

नंगे पैर चलते

मधुर पल

4

बजते घण्टे

पास के मंदिर में

प्रभु आरती

5

सभा में नेता

जनता के सामने

झुका है सर



इंजी.अवधेश कुमार सक्सेना

शिवपुरी मध्य प्रदेश

No comments:

Post a Comment