Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Friday, May 28, 2021

ग़ज़ल बात में दम अगर नहीं होता

 #ग़ज़ल  #अवधेश_की_ग़ज़ल 


बात में दम अगर नहीं होता ।

बात का कुछ असर नहीं होता ।


ज़िंदगी भर तलाश करते हम,

प्यार उनसे अगर नहीं होता ।


आपका साथ जो नहीं मिलता, 

तो सुहाना सफ़र नहीं होता ।


एक उम्मीद है मिले ठंडक,

रुख हवा का इधर नहीं होता ।


इश्क़ होता नहीं बराबर क्यों,

जो इधर है उधर नहीं होता ।


ख़्वाब से ख़्याल से कभी भी वो, 

दूर रश्क- ए-क़मर नहीं होता ।


चोट 'अवधेश' को लगी गहरी

दर्द बिल्कुल मगर नहीं होता ।


इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना- 19122020

शिवपुरी मध्य प्रदेश

* रश्क-ए-क़मर =

अति खूबसूरत जिसे देखकर चाँद को ईर्ष्या हो ।

No comments:

Post a Comment