Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Friday, May 28, 2021

ग़ज़ल गुल

 #ग़ज़ल #अवधेश_की_ग़ज़ल 


गुल गुलाबी फिर खिलेंगे देखना ।

बागबाँ फिर से हँसेंगे देखना ।


बंद हैं सब रास्ते ही आजकल,

हम सड़क पर फिर चलेंगे देखना ।


छुप गए डर कर अभी जाने कहाँ,

वो परिंदे फिर उड़ेंगे देखना ।


जो बढ़े ही जा रहे हैं आँकड़े,

शून्य आने तक घटेंगे देखना ।


रुक गए हम आज लिखकर शेर कुछ,

कल ग़ज़ल पूरी  लिखेंगे देखना ।


दूर रहकर सब्र रखना आजकल,

हम गले फिर से मिलेंगे देखना ।


आपकी ख़ातिर सदा 'अवधेश' ही,

हर सितम हँस कर सहेंगे देखना ।


इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना- 19052021

शिवपुरी, मध्य प्रदेश

No comments:

Post a Comment