Featured Post

परिचय

 नाम -इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना पिता का नाम- स्व.श्री मुरारी लाल सक्सेना शैक्षणिक योग्यता - DCE(Hons.),B.E.(Civil), MA ( Sociology), LL.B., ...

Friday, May 28, 2021

ग़ज़ल सपने हमें सुहाने

 #ग़ज़ल #अवधेश_की_ग़ज़ल

#सपने_हमें_सुहाने_दिखाए_कभी_कभी


सपने हमें सुहाने दिखाए कभी-कभी ।

अरमान जिंदगी के जगाए कभी-कभी ।


मुझको गई वो छोड़ मगर  बेवफ़ा नहीं,

वादे वफ़ा किये जो निभाए कभी कभी ।


दुख दर्द की घड़ी में बुलाया अगर उन्हें,

अपने ही लग रहे हैं पराए कभी कभी ।


नज़दीक आ गए थे मग़र दूर हो गए,

उनकी मुझे तो याद सताए कभी कभी ।


वो सुर्ख़ लाल फूल महकता गुलाब का,

काला भँवर उसे भी लुभाए कभी कभी ।


दिन में नहीं मिले जो बड़ी दूरियाँ रखे,

रातें मगर वो साथ बिताए कभी कभी ।


गुड़ की घुली मिठास लिए बोलता है जो, 

कड़वे निकाल बोल सुनाए कभी कभी ।


इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना- 9112020

शिवपुरी मध्य प्रदेश


No comments:

Post a Comment